राजपुरा (निस) : बीते कल सोमवार को राजपुरा में 5 केस कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद आज फिर 6 केस पाॅजिटिव आ गये जिनमें एक पत्रकार भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि लाकडाउन के बाद राजपुरा बफर जोन बन गया था लेकिन प्रशासन की सख्ती व लोगों के सहयोग से राजपुरा कोरोना मुक्त बन गया था। लेकिन दुकानों को खोलने की छूट देने के बाद लोगों के मन में संक्रमण का भय समाप्त हो गया जिसके चलते लोग बिना मास्क के घूमने के साथ दुकानदार भी सरकार की ओर से जारी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं जिसके चलते महामारी ने फिर से अपनी पकड़ मजबूत बनानी शुरू कर दी है। बीते कले नगर कौंसिल प्रधान सहित 5 व्यक्ति पाॅजिटिव आने के बाद आज 6 व्यक्ति पाॅजिटिव आये है जिनमें दो एनटीसी स्कूल के नजदीक, दो आर्य समाज मंदिर के नजदीक तथा दो नलास रोड के नजदीक बताये जा रहे हैं।

The post राजपुरा में पत्रकार सहित 6 लोग पाॅजिटिव appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2AXgC82
via Latest News in Hindi

0 Comments