मोहाली ( निस): मोहाली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के नए 21 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। नए मरीजों में पीर मौछल्ला से चार 21 व 35 वर्षीय पुरुष व 21 साल की महिला, ढकौली से दो 7 व 12 वर्षीय लडक़ा, डेराबस्सी से तीन 30, 24, 30 वर्षीय पुरुष, जवाहरपुर से एक 50 वर्षीय पुरुष, फेज-4 मोहाली से चार जिनमें 30 वर्षीय महिला, 4, 1, 3 वर्षीय पुरुष, एलआईसी कॉलोनी खरड़ से दो 28 वर्षीय महिला, 33 साला पुरुष, गिल्को खरड़ से एक 44 वर्षीय पुरुष, खरड़ से दो 36 वर्षीय पुरुष व 6 वर्षीय लड़का, सेक्टर-68 मोहाली से 56 वर्षीय पुरुष व फेज-9 मोहाली से 22 वर्षीय महिला शामिल है। डीसी मोहाली ने बताया कि अब तक कुल 444 मामले पॉजिटिव आए हैं जिमने 158 मामले एक्टिव है और 279 को छुट्टी दी गई है।

The post मोहाली में आए 21 नए केस appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/3gUOJNa
via Latest News in Hindi

0 Comments