हिमाचल में पहाड़ों पर फिर बर्फबारी
शिमला, 11 मार्च (निस)
हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात का दौर शुरू हो गया है। राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे सर्दी का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, हिमपात व ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। यह चेतावनी कल तक रहेगी। इसे लेकर 10 जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 14 मार्च तक समूचे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। राज्य के मैदानी तथा मध्य पर्वतीय इलाकों में कल के लिए भी गरज के साथ वर्षा व ओलावृष्टि का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। यह अलर्ट हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, सोलन, शिमला, मंडी, सिरमौर, कुल्लू और चंबा जिलों के लिए जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में 15 से 17 मार्च तक मौसम साफ हो जाएगा, जबकि मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 16 मार्च को मौसम साफ रहेगा, वहीं 17 मार्च को फिर वर्षा व हिमपात के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान गोंदला में 2 सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ। धर्मशाला, चंबा, डल्हौजी और गग्गल में हल्की वर्षा हुई। राजधानी शिमला में आज दिन में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 5 डिग्री लुढ़ककर 11.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
The post हिमाचल में पहाड़ों पर फिर बर्फबारी appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.
from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2TWPwUa
via Latest News in Hindi
1 Comments
As claimed by Stanford Medical, It's really the one and ONLY reason women in this country live 10 years longer and weigh on average 19 kilos less than us.
ReplyDelete(Just so you know, it has absolutely NOTHING to do with genetics or some secret-exercise and EVERYTHING about "how" they are eating.)
BTW, I said "HOW", and not "what"...
Click this link to see if this short quiz can help you find out your real weight loss possibilities