शिमला, 11 मार्च (निस)
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट एनएच पर चेहली नामक स्थान पर चंडीगढ़ से चंबा आ रही एचआरटीसी की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। कल सुबह करीब 6.45 बजे पुलिस थाना सदर चंबा को सूचना मिली कि चेहली गांव के समीप एचआरटीसी बस (एचपी-73-4621) अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य में जुट गई।
इस हादसे में घायल यात्रियों को पुलिस, दमकल विभाग व स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक हादसे की वजह तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान योगेश कुमार (47) निवासी बनगोटू, पूजा कुमारी (28) निवासी पकाटाला, राजीव कुमार (37) निवासी सलेड़ी नाली, मनी राम (33) निवासी बकल, और दावत अली (30) निवासी दड़वा चंबा के रूप में हुई है।
मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
परिवहन मंत्री गोबिंद ठाकुर ने आज विधानसभा में कहा कि इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे की वजह चालक की लापरवाही हो सकती है और बाकी मजिस्ट्रेट की जांच के बाद असल स्थिति सामने आएगी।
कार बाइक की टक्कर मेें एक मरा, दूसरा गंभीर
मंडी (निस) : राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर थलौट टनल के बाहर कार व बाइक की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। हादसा रात करीब नौ बजे के हुआ, जब कुल्लू से मंडी की ओर जा रही कार थलौट टनल के बाहर बाइक से जा टकराई। हादसे में बाइक पर सवार विनय कुमार (25) निवासी गांव भोटी, तहसील भोरंज जिला हमीरपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिग्विजय (24) निवासी गांव दियालडी, भोरंज जिला हमीरपुर हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया गया है।
सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा गंभीर
होशियारपुर (निस) : बीमार बेटी का हाल जानकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि बेटे को गंभीर हालत में पीजीआई रैफर किया गया। गांव बेगमपुर निवासी हनी कुमार ने गढ़शंकर पुलिस के पास एक शिकायत में बताया कि उसके पिता महिंदरपाल व भाई दलजीत कुमार बीमार बहन को देखकर आनंदपुर साहिब से लौट रहे थे। जब दोनों गांव नगला के पास पंहुचे तो वहां से गुजर रहे एक बाइक ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर हालत में दोनों को गढ़शंकर के अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया जबकि भाई की गंभीर हालत देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया।
होला मोहल्ला से लौट रहे श्रद्धालु की मौत, एक घायल
होशियारपुर (निस) : आनंदपुर साहिब से लौट रहे एक श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। बुल्लोवाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक करनदीप सिंह (27), निवासी रोड़ा वाली, जिला गुरदासपुर अपने दोस्त के साथ होला मोहल्ला में भाग लेकर आनंदपुर साहिब से लौट रहा था। होशियारपुर-टांडा मार्ग पर गांव खडियाला सैनियां के पास उनका बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में करनदीप सिंह की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त घायल हो गया।

The post खाई में गिरी एचआरटीसी की बस, 5 की मौत, 34 घायल appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2UbC0fF
via Latest News in Hindi

1 Comments

  1. If you're trying hard to lose fat then you absolutely need to get on this totally brand new custom keto plan.

    To produce this keto diet service, certified nutritionists, personal trainers, and top chefs united to develop keto meal plans that are efficient, decent, cost-efficient, and satisfying.

    Since their first launch in early 2019, thousands of people have already remodeled their figure and health with the benefits a great keto plan can offer.

    Speaking of benefits: clicking this link, you'll discover 8 scientifically-certified ones provided by the keto plan.

    ReplyDelete