नयी दिल्ली/मुंबई, 11 मार्च (एजेंसी)
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने सभी बचत खाताधारकों के लिए एक औसत मासिक न्यूनतम राशि रखने की अनिवार्यता बुधवार को समाप्त करने की घोषणा की। इससे अब बैंक के सभी बचत खाताधारकों को ‘जीरो बैलेंस’ खाते की सुविधा मिलने लगेगी। इसके अलावा बैंक ने सभी बचत खातों पर ब्याज दर समान रूप से तीन प्रतिशत वार्षिक कर दिया है। अभी मेट्रो शहरों के बचत खाताधारकों को औसत मासिक न्यूनतम राशि के तौर पर 3,000 रुपये, कस्बों में 2,000 रुपये और ग्रामीण इलाकों में 1,000 रुपये खाते में रखने होते हैं। इसके अलावा बैंक ने त्रैमासिक आधार पर एसएमएस सेवा के लिए वसूले जाने वाले शुल्क को भी खत्म कर दिया है। इस बारे में बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, ‘यह फैसला और अधिक लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला होगा।’ एसबीआई ने बुधवार को विभिन्न परिपक्वता अवधि की मियादी जमाओं तथा कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दरों (एमसीएलआर) में कटौती की घोषणा की। नई दरें 10 मार्च से प्रभाव में आएंगी। बैंक ने एक महीने में दूसरी बार ब्याज में कटौती की है।

The post एसबीआई में बचत खाते पर अब ‘जीरो बैलेंस’ सुविधा appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2TWm8NH
via Latest News in Hindi

1 Comments

  1. Do this hack to drop 2 lbs of fat in 8 hours

    More than 160 thousand men and women are hacking their diet with a easy and SECRET "liquid hack" to burn 2lbs each night as they sleep.

    It's easy and it works on anybody.

    Just follow these easy step:

    1) Take a drinking glass and fill it up with water half full

    2) Then do this amazing HACK

    so you'll be 2lbs skinnier the next day!

    ReplyDelete