सरदार वल्लभ भाई पटेल कालेज को मिलेगा क्लस्टर विश्वविद्यालय का दर्जा
शिमला, 11 मार्च (निस)
सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी में अगले साल से नियमित कक्षाएं आरंभ होंगी। यह बात शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक अनिल शर्मा के सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय महाविद्यालय मंडी को क्लस्टर विश्वविद्यालय का दर्जा देने का काम अंतिम चरण में है और इसके तुरंत बाद इसमें नियमित कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस विश्वविद्यालय को एफिलिएटिंग विश्वविद्यालय बनाया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है और यह 30 फीसदी पूरा कर लिया गया है। इस विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेज बासा, नारला और सुंदरनगर कॉलेज में भी भवन निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि क्लस्टर विश्वविद्यालय को अन्य विषयों के अतिरिक्त इंटर डिस्पलेनरी विषयों को भी आरंभ करना चाहिए। लेकिन इसके विषय में कोई समय सीमा व क्रम नहीं दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इंटर डिस्पलेनरी विषयों को प्रारंभ करने से पहले बेसिक साइंसिज और ह्यूमेनिटीज के विभाग स्थापित किए जा रहे हैं। इस संबंध में कांग्रेस विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी अपने सुझाव दिए।
भाजपा सदस्य कमलेश कुमारी के सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान भोरंज उपमंडल में लगभग सभी विभागों के मंडलीय कार्यालय काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र की कुल 44 पंचायतों में से कुछ पंचायतें दूसरे उपमंडलों में स्थित विभागीय कार्यालयों के तहत अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण पड़ती है। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों को नजदीकी उपमंडल कार्यालयों से जोड़ने पर सरकार विचार करेगी।
मार्च 2021 तक पूरा होगा बंदोबस्त
कांग्रेस सदस्य सतपाल रायजादा के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊना जिले में चल रहे बंदोबस्त के कार्य को मार्च 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 847 मुहालों में यह कार्य पूरा कर लिया गया है और अब सिर्फ 19 मुहालों में ही बंदोबस्त कार्य शेष है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस बात का ध्यान रखेगी कि इस कार्य में
लगे पटवारियों को ट्रांसफर न किया जाए तथा लाल सिंगी गांव में भी बंदोबस्त कार्य समय पर पूरा हो।
The post सरदार वल्लभ भाई पटेल कालेज को मिलेगा क्लस्टर विश्वविद्यालय का दर्जा appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.
from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2TGlfdo
via Latest News in Hindi
1 Comments
If you're trying hard to lose pounds then you certainly need to get on this brand new custom keto meal plan.
ReplyDeleteTo design this keto diet service, licensed nutritionists, fitness trainers, and chefs united to develop keto meal plans that are effective, suitable, price-efficient, and enjoyable.
From their launch in 2019, hundreds of clients have already remodeled their figure and well-being with the benefits a certified keto meal plan can provide.
Speaking of benefits; in this link, you'll discover eight scientifically-tested ones given by the keto meal plan.