धर्मशाला, 11 मार्च (निस)
भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 11 मार्च से 13 मार्च तक पहाड़ी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विभाग ने बुधवार को द्रोणाचार्य बीएड कॉलेज रैत में प्रथम चरण में प्रदेश में विलुप्त हो रही पहाड़ी बोलियों व लिपियों पर शोधपत्र व उन पर चर्चा की तथा विलुप्त हो रही लोक परम्परा/ लोक रामायण(ऐचली) और ढोलरू गायन कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.गौतम व्यथित शर्मा ने की। कार्यक्रम में प्रदेश से आये विभिन्न विद्वानों और शोधार्थियों द्वारा पहाड़ी बोलियों, लिपियों पर शोधपत्र पढ़े गये और चर्चा की गई। कार्यक्रम में डॉ. युगल डोगरा, बिलासपुर से अमरनाथ धीमान, ऊना से बलविन्द्र सिंह, मंडी से मुरारी शर्मा, ऊना से किशोरी लाल बैंस, चम्बा से तिलक चन्द ढडवाल, सिरमौर से विद्या चंद सरैक इत्यादि विद्वानों ने अपने विचार रखे।
पहाड़ी सप्ताह के दूसरे चरण में ही
पहाड़ी काव्य गोष्ठी का आयोजन किया
गया। कार्यक्रम में वीएस पठानिया ने बतौर विशिष्ट अतिथि भूमिका निभाई। एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी अमूल्य विरासत है। हमें इसे सहेजने में अथक प्रयास करने चाहिए ताकि आने वाली युवा पीढ़ी इससे रूबरू हो सके।

The post विलुप्त पहाड़ी बोलियों, लिपियों पर गोष्ठी appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/38KrRf4
via Latest News in Hindi

1 Comments

  1. Do this hack to drop 2lb of fat in 8 hours

    At least 160 thousand men and women are losing weight with a easy and SECRET "liquid hack" to lose 2lbs every night in their sleep.

    It's effective and works every time.

    Just follow these easy step:

    1) Get a drinking glass and fill it up with water half the way

    2) Proceed to learn this awesome HACK

    you'll be 2lbs lighter in the morning!

    ReplyDelete