फर्जी डिग्री मामले में कसेगा शिकंजा
शिमला, 11 मार्च (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि फर्जी डिग्री मामले में संलिप्त विश्वविद्यालयों और इस घोटाले से जुड़े लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों से प्रदेश की छवि को नुकसान नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री आज फर्जी डिग्री मामले में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में एक विशेष वक्तव्य दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में पूरी तरह गंभीर है और भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो, इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्जी डिग्री मामले में सोलन जिला में तीन और ऊना जिला में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में एक मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि सोलन धर्मपुर थाना में हरियाणा के चरखी दादरी की ममता की शिकायत पर मानव भारती विश्वविद्यालय के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला दर्ज होने के बाद मानव भारती विश्वविद्यालय पर छापेमारी की गई थी और इस दौरान कंप्यूटर की हार्ड डिस्क, लैपटाप, पेन ड्राइव और अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मानव भारती विश्वविद्यालय के सहायक रजिस्ट्रार मनीष गोयल को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा इस विश्वविद्यालय के मालिक राजकुमार राणा के राजस्थान के माउंटआबू में खोले गए माधव विश्वविद्यालय में भी प्रदेश पुलिस ने तलाशी ली, जहां से 1376 खाली डिग्रियां, 14 खाली मोहरें, चार डिस्पैच रजिस्टर, 50 माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 319 खाली डिटेल मार्क्स शीट, दो कंप्यूटर, 6 भरी डिग्रियां और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि तलाशी के दौरान माउंटआबू से प्राप्त दस्तावेजों से जाहिर होता है कि इस विश्वविद्यालय में काफी समय से जाली डिग्रियां जारी कर विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडस विश्वविद्यालय के खिलाफ आशुतोष नामक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इस विश्वविद्यालय पर आरोप है कि इसने अपने तीन कर्मचारियों को विश्वविद्यालय में नौकरी दी और उनकी हाजिरी भी भरी गई। साथ ही नियमित छात्राओं के रूप में दाखिला दिलाकर डिग्री प्रदान की गई। यही नहीं, इन डिग्रियों के आधार पर की गई नौकरियों का अनुभव प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एपीजी विश्वविद्यालय शिमला के संदर्भ में मिली शिकायत की जांच गुप्तचर विभाग द्वारा गठित विशेष दल कर रहा है और ठोस सबूत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।
मानव भारती में छापेमारी
सोलन (निस) : सोलन में सुल्तानपुर स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय में एसआईटी की छापेमारी में कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस संबंध में सहायक रजिस्ट्रार एवं एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है।
The post फर्जी डिग्री मामले में कसेगा शिकंजा appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.
from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/33crTv1
via Latest News in Hindi
1 Comments
As stated by Stanford Medical, It is really the one and ONLY reason women in this country live 10 years longer and weigh 19 kilos less than we do.
ReplyDelete(Just so you know, it is not about genetics or some secret exercise and really, EVERYTHING around "how" they eat.)
BTW, I said "HOW", not "what"...
CLICK this link to discover if this little quiz can help you discover your real weight loss possibility