ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 11 मार्च
हरियाणा में बेसहारा पशुओं की वजह से ‘जिंदगी’ खतरे में है। शहरों व गांवों में ही नहीं, कई नेशनल व स्टेट हाईवे पर भी गौवंश की वजह से रोजाना सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। दो वर्षों यानी 2018 व 2019 में राज्य में गौवंश की चपेट में आने से 241 लोगों की जान गई है। यह वह सरकारी आंकड़े हैं, जो पुलिस के रिकार्ड में दर्ज है। इसके अलावा भी कई ऐसे मामले हैं, जिनमें बेसहारा पशुओं की चपेट में आने से लोगों की मौत
हुई है।
राज्य में पहली बार सत्तासीन हुई मनोहर लाल सरकार ने 2015 में प्रदेश में गौसंवर्धन व गौसंरक्षण कानून बनाया था। इसके तहत राज्य में गौसेवा आयोग का गठन भी किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य गौवंश की रक्षा करना था। बाद में मुख्यमंत्री के लिए सभी जिलों में नियुक्त किए गए सुशासन सहयोगियों की भी ड्यूटी लगाई गई कि प्रदेश के शहरों को बेसहारों गौवंश से मुक्त किया जाए। सरकार ने दो बार यह दावा भी किया कि शहरों से बेसहारा पशुओं को बाहर किया जा चुका है।
इस संदर्भ में समालखा के आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने पहली अक्तूबर, 2018 को हरियाणा गौसेवा आयोग में आरटीआई लगाकार गौवंश की वजह से सड़क हादसों व इनमें मारे गए लोगों के बारे में जानकारी मांगी। गौसेवा आयोग ने यह कहते हुए इस आवेदन को पुलिस विभाग के पास शिफ्ट कर दिया कि यह मामला उनके अंतर्गत नहीं आता। पंचकूला स्थित पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने इस मामले को नया रुख देते हुए कह दिया कि ऐसी जानकारी चाहिए तो सभी 22 जिलों के एसपी के पास जाकर लें।
कपूर ने पुलिस मुख्यालय के रवैये के खिलाफ राज्य सूचना आयुक्त जय सिंह बिश्नोई की कोर्ट में अपील की। बिश्नोई ने 3 फरवरी, 2020 को डीजीपी कार्यालय के जनसूचना अधिकारी को सभी जिलों से सूचना जुटाकर देने के आदेश दिए। 2 मार्च को डीजीपी कार्यालय के अधीक्षक एवं जनसूचना अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पहली फरवरी 2018 से 2 मार्च, 2020 के बीच यानी दो वर्षों में राज्य में बेसहारा पशुओं की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में 241 लोगों की जान गई है। कपूर का कहना है कि यह आंकड़ा तो केवल पुलिस रिकार्ड वाला है। इसके अलावा भी बड़ी संख्या में लोगों की जान बेसहारा गौवंश की चपेट में आने से गई है। इसमें वह संख्या भी शामिल नहीं है, जिसमें हाथ-पैर, आंख पर चोट की वजह से बड़ी संख्या में लोग दिव्यांग हुए हैं।
मृतकों को मुआवजा दे सरकार
आरटीआई एक्टिविस्ट का कहना है कि गौवंश की वजह से जान गंवाने वालों के परिजनों व दिव्यांग हुए लोगों को सरकार मुआवजा दे। सीएम मनोहर लाल ने इस बार पेश किए बजट में गौसेवा आयोग के सालाना बजट को भी 30 करोड़ से बढ़ाकर 45 करोड़ किया है।
18 इंस्पेक्टर सहित 350 का स्टॉफ
राज्य सरकार ने गौवंश को बचाने के लिए लगभग साढ़े 350 पुलिस जवान नियुक्त किए हुए हैं। 18 इंस्पेक्टर के अलावा 332 कांस्टेबल गौरक्षा दस्ते में तैनात हैं। बेशक, गौतस्करी के मामलों को पकड़ना इस दस्ते का काम है लेकिन गौशालाओं में हो रही गौवंश की मौत पर किसी का ध्यान नहीं है। 2017-18 में अकेले सिरसा जिला की गौशालाओं में 10772 गौवंश की मौत हुई है। राज्य की कुल गौशालाओं में लगभग 4 लाख गौवंश है। वहीं डेढ़ लाख से अधिक गौवंश बेसहारा है, जो सड़कों पर है।
किस जिले में कितने मरे
सड़कों पर गौवंश की चपेट में आने से फतेहाबाद में 40, अंबाला में 36, कैथल में 23, सिरसा में 23, हिसार में 19, पंचकूला में 16, सोनीपत में 14, भिवानी में 13, झज्जर में 10, करनाल में 9, रेवाड़ी में 7, यमुनानगर में 7, कुरुक्षेत्र में 4, चरखी दादरी में 3, फरीदाबाद में 2, पलवल में 2 तथा पानीपत में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

The post हरियाणा : गौवंश की चपेट में ‘जिंदगी’, 2 वर्षों में 241 की गई जान appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2IDlkrI
via Latest News in Hindi

1 Comments

  1. Did you realize there's a 12 word sentence you can speak to your man... that will trigger intense feelings of love and instinctual appeal to you buried within his chest?

    That's because deep inside these 12 words is a "secret signal" that triggers a man's impulse to love, idolize and guard you with all his heart...

    12 Words That Fuel A Man's Desire Response

    This impulse is so hardwired into a man's brain that it will drive him to try harder than before to do his best at looking after your relationship.

    In fact, fueling this all-powerful impulse is so binding to getting the best ever relationship with your man that the instance you send your man one of these "Secret Signals"...

    ...You will instantly notice him open his mind and heart for you in a way he haven't expressed before and he'll see you as the one and only woman in the universe who has ever truly appealed to him.

    ReplyDelete