आउटसोर्स कर्मियों के मुद्दे पर विपक्ष का वॉकआउट
शिमला, 11 मार्च (निस)
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज आउटसोर्स कर्मचारियों के शोषण का मुद्दा जोर-शोर से गूंजा और विपक्ष ने सरकार पर आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए सदन से वॉकआउट किया।
प्रश्नकाल के दौरान विधायक इंद्रदत्त लखनपाल द्वारा पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए जवाब से विपक्ष ने असहमति जताई और कहा कि वे जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। इस पर सदन में दोनों पक्षों की ओर से शोरगुल आरंभ हो गया और काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
इसी हंगामे के बीच विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों पर ध्यान नहीं दे रही है। इंद्रदत्त लखनपाल ने इसी मुद्दे पर कहा कि मुख्यमंत्री ने विस्तृत जवाब जरूर दिया लेकिन जवाब संतोषजनक नही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण हो रहा है और सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसके बाद पूरा विपक्ष सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सदन से वॉकआउट कर बाहर चला गया।
विपक्ष के वॉकआउट से खफा मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन से बाहर जाना विपक्ष की आदत-सी बन गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने तथ्यों पर जवाब दिया है और उनकी सरकार में किसी भी वर्ग के शोषण की गुंजाइश नहीं है। इस दौरान विपक्ष के एक बार फिर सदन में लौट आने पर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच तीखी बहस हुई।
इससे पूर्व मूल सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों के मामले में भर्ती और पदोन्नति निमय लागू नहीं होते, क्योंकि ये कंपनी के कर्मचारी हैं और सीधे तौर पर सरकार के कर्मचारी नहीं हैं।
भाजपा कर रही जनमत का अपमान : कांग्रेस
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को अस्त व्यस्त करने पर तुली है। राठौर ने आज शिमला से जारी बयान में कहा कि भाजपा देश के जनमत का अपमान तो कर ही रही है साथ में लोकतांत्रिक मूल्यों का भी ह्रास करने में जुटी है। राठौर ने कहा कि भाजपा देश में डर और भय का माहौल पैदा कर सोची समझी साजिश के तहत अपने राजनीतिक एजंडे पर काम कर रही है। आज देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। धर्म और जाति के आधार पर देश के लोगों को बांटने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
हिमाचल में कर्ज बढ़ा, विकास गिरा : विपक्ष
हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि जयराम ठाकुर सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है। इसलिए प्रदेश कर्ज के बोझ तले और दब गया है तथा विकास दर गिर गई है। यही जयराम सरकार की दो साल की उपलब्धि है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री आज विधानसभा में वर्ष 2020-21 के बजट पर चर्चा शुरू करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को प्रदेश के सबसे अधिक कर्ज लेने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाना जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने बजट पर चर्चा आरंभ करते हुए बजट दस्तावेज को दिशाहीन करार दिया।
The post आउटसोर्स कर्मियों के मुद्दे पर विपक्ष का वॉकआउट appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.
from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2wKhhr3
via Latest News in Hindi
1 Comments
If you're looking to lose kilograms then you certainly have to try this brand new custom keto meal plan diet.
ReplyDeleteTo create this service, licensed nutritionists, fitness couches, and chefs united to provide keto meal plans that are useful, decent, money-efficient, and satisfying.
Since their grand opening in January 2019, thousands of people have already remodeled their body and health with the benefits a professional keto meal plan diet can give.
Speaking of benefits: in this link, you'll discover 8 scientifically-confirmed ones given by the keto meal plan diet.