*    किताबों को कीड़ों से बचाने के लिए आलमारी में चंदन की लकड़ी रखें या फिर सूखी नीम की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

*    आईना साफ़ करने के लिए गुनगुने पानी में एक चम्मच स़फेद विनेगर मिलाकर इस मिश्रण से साफ़ करें. फिर काग़ज़ से पोंछ लें.

*    तांबे की वस्तुओं को साफ़ करने के लिए सूखे कपड़े पर केचअप लगाकर रगड़कर साफ़ करें. फिर पानी से धो लें. यदि आप चाहें तो नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

*    घर की कांच की चीज़ों को काग़ज़ से साफ़ करें. फिर टेलकम पाउडर छिड़ककर पोंछ लें.

*    फर्नीचर के दाग़-धब्बों को मिटाने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें. इसे दाग़वाली जगहों पर लगाकर रातभर रहने दें. फिर सुबह स्पॉन्ज या फिर कपड़े से साफ़ कर लें.

*    संतरे के छिलके को सुखाकर पाउडर बना लें. इसे आलमारी के किनारों पर रखें. इससे कपड़ों में कीड़े नहीं लगेंगे.

*    दीमक से परेशान हैं, तो जहां पर भी दीमक लगी हो, वहां पर करेला या नीम का रस छिड़क दें.

*    रसोईघर की सिंक साफ़ करने के लिए आधे कप स़फेद विनेगर में एक-एक चम्मच नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर

सिंक में छिड़क दें. 10-15 मिनट बाद ब्रश से रगड़कर गर्म पानी से क्लीन करें.

*    घर की टाइल्स को साफ़ करने के लिए डिटर्जेंट पाउडर का उपयोग करें.

*    यदि घर में क्रॉकरोच की समस्या है, तो आधा कप गेहूं के आटे में दो चम्मच बोरिक पाउडर व दूध मिलाकर गूंधकर छोटी-छोटी गोली बना लें. जहांं-जहां पर क्रॉकरोच के होने की संभावनाएं हों, वहां पर गोली रख दें.

*    यदि काली चींटियों से परेशान हैं, तो आटे में हल्दी व शक्कर मिलाकर छिड़क दें.

*    एल्युमीनियम के बर्तनों को साफ़ करना हो, तो बर्तन में सेब के छिलके व पानी डालकर उबाल लें, फिर इसे क्लीन करें.

*    रबर के खिलौनों को साफ़ करने के लिए बेकिंग सोडा से साफ़ करके पानी से धो लें.

*    खिड़कियों व दरवाज़ें के शीशे को रीठे के पानी से साफ़ करें.

*    फूलों को अधिक समय तक फ्रेश रखने के लिए पानी में थोड़ा-सा शक्कर व नमक मिला दें.

– ऊषा गुप्ता

 



from एसिड अटैक सर्वाइवर के गेटअप में आने के लिए दीपिका को लगता है इतना समय (Deepika Padukone Makeup for Chapak) http://bit.ly/2PbPapL
via Latest News in Hindi

0 Comments