पानी पीना हमारे शरीर के लिये बहुत ही जरूरी होता है अगर इसे हम समय – समय पर नहीं पीते है तो हमारे शरीर की मशीनें रुक सकती है। हर दिन में लगभग 3 से 4 लीटर पानी पीना ही चाहिये लेकिन अगर हम खड़े होकर पानी पीते हैं तो हमारे शरीर को इससे काफी नुकसान पहुँचेगा।

इससे पाचन तंत्र को नुकसान

जब हम कभी जल्दबाजी या ऐसे ही खड़े होकर पानी पीते है तब पानी तेजी से भोजन नली के जरिये पेट के आंतरिक सतहों पर गिरता है और उसे नुकसान पहुँचाता है इस कारण से पाचन तंत्रों से जुड़ी कई बीमारियो के होने सम्भावनाएँ बढ़ जाती है।
सीने में हो सकती है जलन

इसी प्रकार अगर हम खड़े होकर पानी पीना हमारे अंदरूनी शरीर के नीचले हिस्से को काफ़ी नुकसान पहुँचाता है और इस कारण से शरीर का बैलेंस तो बिगड़ता ही है और साथ ही हमें सीने में जलन भी महसूस होने लगती है।

जोड़ो में दर्द होना
इनके अलावा खड़े होकर पानी पीने से हमारे शरीर में मौजूद अन्य तरल पदार्थों का भी संतुलन का बिगाड़ जाता है जिस कारण से जोड़ों में दर्द और गठिया की प्रॉब्लम भी उत्पन्न हो सकती है।

गुर्दों को भी पहुँचती है हानि
इन सबके अलावा खड़े होकर पानी पीने से , पानी तेजी से बिना गुर्दों से छने चला जाता है जिस कारण से खून में गंदगी की मात्रा और बढ़ जाती है और गुर्दों से सम्बंधित बीमारियों के होनी की सम्भावनाएँ भी काफी हद तक बढ़ जाती है।

बहुत ज्यादा ठंडा और गर्म पानी चेहरे को पहुंचा सकता है नुकसान



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/3sGDLC8
via Latest News in Hindi

0 Comments