सोनीपत, 8 मार्च (हप्र)
मेरठ से वाया सोनीपत होकर लोहारू जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-334बी पर रास्ते की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों ने अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात का फैसला लिया है। किसानों का कहना है कि प्रशासन उनकी समस्या को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं है। ऐसे में अब वह मंत्री के दरवाजे पर दस्तक देंगे।
धरना प्रधान रामकिशन फौजी ने बताया कि 7 मार्च को उन्होंने हरियाणा भवन मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिलना था। इसके लिए वह सोनीपत से रवाना भी हो गए थे। लेकिन इस दौरान उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री किसी से मिलना नहीं चाहते। इसके चलते उनकी बैठक स्थगित कर दी गई। सरकार की किसानों के प्रति इस तरह की कार्यप्रणाली से उनके अंदर रोष बना हुआ है। ऐसे में अपनी समस्या के समाधान को लेकर वह केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे। किसानों की मांग है कि सात किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव के लिए अलग-अलग अंडरपास बनाकर दिए जाएं। ताकि उनके खेतों तक आने-जाने में सुगमता रहे। जबकि फिलहाल इसके लिए एक ही अंडरपास मंजूर है। इसी के विरोध में किसान लंबे समय से धरना कर रहे हैं। इस अवसर पर हवासिंह पहलवान, नरेन्द्र कोच, बिजेन्द्र, देवीसिंह, हरिप्रकाश असावरपुर मौजूद थे।

The post केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे किसान appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2PZu93f
via Latest News in Hindi

0 Comments