सोनीपत, 8 मार्च (हप्र)
केजीपी पर आधी रात को गुरुग्राम के स्मार्ट सिटी इंचार्ज का परिवार फंस गया। उनकी कार के दोनों टायर केजीपी पर बने गड्ढे में गिरने से फट गए। इस पर परिवार के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगी। जिसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें मदद प्रदान की। इस दौरान पुलिस के दो कर्मी परिवार के सदस्यों के पास खड़े रहे और अन्य ने परिवार के सदस्यों के साथ राई आकर दोनों टायरों को ठीक कराया। इसके बाद परिवार चंडीगढ़ रवाना हो सका। जानकारी के अनुसार प्रियवर्त भारद्वाज गुरुग्राम के स्मार्ट सिटी इंचार्ज हैं। शनिवार रात वह गुरुग्राम से परिवार सहित चंडीगढ़ जा रहे थे। रात में करीब 11 बजे केजीपी एक्सप्रेस-वे पर खनौरी टोल के पास एक बड़े गड्ढे में गाड़ी गिरने से उनकी कार के दो टायर फट गए। रात को किसी ने उनकी मदद नहीं की। इस पर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। इस सूचना पर राई थाने में तैनात पीसीआर पर नियुक्त एसआई भगत सिंह, प्रदीप व संदीप ने 27 किमी दूर पहुंचकर उसकी कार के टायर खोले और अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। इस दौरान दो पुलिस कर्मियों को परिवार के पास खड़ा किया गया। बाद में टायरों को ठीक कराकर लाया गया। इसके बाद परिवार गंतव्य की तरफ चला गया। पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने मदद के लिए पुलिस टीम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने से पुलिस-पब्लिक संबंध बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

The post गड्ढे में गिरी स्मार्ट सिटी इंचार्ज की गाड़ी, टायर फटे appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2vOXMgV
via Latest News in Hindi

0 Comments