अम्बाला छावनी में दो कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद हाउसिंग बोर्ड पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य ।-प्रदीप मैनी

जितेंद्र अग्रवाल/सुभाष चौहान
अम्बाला शहर, 6 जून
अम्बाला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार 5 दिन से ज्यादा सामने आ रहे हैं, जिससे आम नागरिकों में दहशत का माहौल है। आज अंबाला में एक बार फिर 4 मामले सामने आये, जिसके बाद कोरोना एक्टिव की संख्या 31 पर पहुंच गयी है। लगातार मामले आने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन करने का फैसला लिया है। साथ ही इसकी उल्लंघना करने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। आज 2 मरीजों को डिसचार्ज भी किया गया है। जिला में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 17 हो चुकी है। आज अंबाला शहर के सेक्टर-1 यानी जेल लैंड के एक बुजुर्ग निवासी को 68 वर्षीय सेवानिवृत्त कर्मचारी की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को कोरोना पॉजिटिव मिली तो विभाग तुरंत हरकत में आ गया और उसके निवास पर पहुंचकर सभी 5 सदस्यों को 4 जुलाई, 2020 तक के लिए उनके घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया। जानकारी के अनुसार यह बुजुर्ग 3 जून को पंचकूला के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए गए थे वहीं टैस्ट लिए गए और आज रिपोर्ट में मामला कोरोना पॉजिटिव का मिला। संबंधित व्यक्ति पंचकूला में ही उपचाराधीन हैं। सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह के अनुसार एक मामला वशिष्ठ नगर और दूसरा हाउसिंग बोर्ड कालोनी अंबाला कैंट तथा एक मामला उगाला गांव से सामने आया है। उगाला वाला व्यक्ति कतर से अंबाला आया था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया और कंटेनमेंट टीम ने इलाकों को सील कर दिया। अंबाला में 12 मई से 25 मई तक कोई एक्टिव केस नहीं था और 26 मई से एकदम कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे लगे। पिछले 12 दिनों के अंदर अंबाला में 38 केस सामने आ चुके हैं। आज के दिन अंबाला में एक्टिव मामलों की संख्या 31 हो गई है लेकिन इसमें एक अच्छी खबर यह है कि 2 छोटे बच्चों सहित 7 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

The post कोरोना के 4 मामले सामने आने से दहशत appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/2AHOp4S
via Latest News in Hindi

0 Comments