घर पर वाइप्स बनाने के बेहतरीन तरीके,जानिए यहाँ

आमतौर पर महिलाएं छोटे बच्चों की बॉटम को साफ करने के लिए वाइप्स का सहारा लेती है लेकिन कभी-कभी यह वाइप्स उनकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे उन्हें रैशेस की समस्या हो सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे को इस तरह की कोई परेशानी नहीं झेलने पड़े तो आप घर पर भी वाइप्स बेहद आसानी से बना सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर वाइप्स बनाने के तरीके के बारे में
सबसे पहले आप कॉटन का एक बड़ा रोल बनाकर उसके आकार में कांटे की वाइप्स के चार फोल्ड्स बन जाए। इसके बाद आप एक बड़े कटोरे में थोड़ा पानी ले फिर उसमें बदाम तेल, जैतून तेल, कैमोमाइल ऑयल और विटामिन ई डालें।
अब आप को कॉटन के टुकड़ों को उस पानी में हल्का गीला करें। याद रखें कि आपको इसे पूरा गीला नहीं करना है। उसके बाद आप इसे सूखे प्लास्टिक बॉक्स या अपने पिछले वाइप्स के पैकेट में भी स्टोर कर के रख सकती हैं।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/3ys3qjW
via Latest News in Hindi
0 Comments