एक्टर और एक्ट्रेस किसी फिल्म के किरदार में घुसने के लिए बहुत मेहनत करते है। एक किरदार को प्ले करने के लिए अलग अलग तरह की मेहनत करनी पड़ती है। कभी वजन कम करना पड़ता है तो कभी बढ़ाना पड़ता है, कभी बाल लम्बे करने होते है तो कभी छोटे। कृति सेनन जो अपनी फिल्म ‘मिमी’ के रिलीज के लिए तैयार है ,उन्होंने भी फिल्म में एक सरोगेट मदर जैसा दिखने के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था। उन्होंने फिल्म से शेयर की अपनी एक तस्वीर जिस समय वह सबसे घोलू अवतार में थी।

फोटो शेयर करते हुए कृति ने लिखा, “यह मिमी फिल्म पर मेरा सबसे चब्बी दिन था। संयोग से यह गोद भराई सीन था। मैं अपने आप को पहचान नहीं पा रही थी। #चब्बी सेनन #मिमी। ”

अभी कुछ दिन पहले कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया कैसे फिल्म में 15 किलो वजन बढ़ाने के लिए उन्हें हर समय बस कुछ न कुछ खाना पड़ता था। ऐसा करके एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें खाना देखना भी पसंद नहीं था।

मिमी फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है और यह मराठी फिल्म ‘मला आई व्हायचय!” का हिंदी रीमेक है। फिल्म सरोगसी को लेकर बनायी गयी है और इसमें कृति एक सरोगेट मदर के रोल में नजर आएँगी। फिल्म को दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है और इसमें पंकज त्रिपाठी, साई तमहांकर, मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक भी नजर आएंगे।

फिल्म 30 जुलाई को जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

वर्कफ्रंट पर , कृति ने हाल ही में वरुण धवन के साथ फिल्म ‘भेड़िया’ की शूट खत्म की। वह राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘हम दो हमारे दो ‘ में नजर आएँगी। इसके साथ साथ वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में भी नजर आएँगी। वह फिल्म ‘आदि पुरुष’ में सीता के रोल में भी नजर आएँगी।

‘मसाला!’ मैगजीन के कवर पेज पर नजर आयी मृणाल ठाकुर



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/3xSJmXK
via Latest News in Hindi

0 Comments