बाहों में टीका लेकर 40 करोड़ से ज्यादा लोग ‘बाहुबली’ बन गए हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना महामारी की स्थिति में इस सुधार के लिए जिस कारक ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है, वह है कोविड19 के विरुद्ध किया गया टीकाकरण। इसी टीकाकरण के बारे में बात करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाहों में टीका लेकर 40 करोड़ से ज्यादा लोग ‘बाहुबली’ बन गए हैं।
संसद के मॉनसून सत्र के शुरू होने से पूर्व अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “’बाहु’ (बाहों) में टीका दिया जाता है, जो इसे लेता है वह ‘बाहुबली’ बन जाता है। कोविड के खिलाफ लड़ाई में 40 करोड़ से ज्यादा लोग ‘बाहुबली’ बन गए हैं। इसे आगे बढ़ाया जा रहा है। महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। इसलिए हम चाहते हैं कि इस पर संसद में सार्थक चर्चा हो।”
विदित हो कि संसद के मॉनसून सत्र में संसद के कई विपक्षी दल के नेता केंद्र सरकार को टारगेट करने के लिए तरह-तरह की रणनीति बना रहे हैं। नरेंद्र मोदी का उपरोक्त वक्तव्य इसी बारे में विपक्षी नेताओं को संबोधित करते हुए आया है।
बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आज जारी किए गए ताज़ा अपडेट के अनुसार देश में अब तक 40,64,81,493 लोगों को कोविड19 के विरुद्ध वैक्सीनेट किया जा चुका है। ज्ञात हो कि कोविड19 के संभावित तीसरे लहर के मद्देनजर देश में टीकाकरण के स्पीड को तेज कर दिया गया है, ताकि अगर कोविड19 की तीसरी लहर ने देश में दस्तक भी दिया तो ज्यादा से ज्यादा लोग इस महामारी से सुरक्षित रह सकें।
साइबर क्राइम और हैकिंग से अपने स्मार्टफोन को ऐसे रखें सुरक्षित, जानिए टिप्स
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/36HK9Pz
via Latest News in Hindi
0 Comments