करीपत्ते का प्रयोग यूं तो भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन यह सेहत के लिए भी उतनी ही लाभदायक है। इतना ही नहीं, अगर आप इसका इस्तेमाल स्मार्टली करते हैं तो कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि करीपत्ते का कैसे करें इस्तेमाल-

अगर आपको कफ होने, कफ सूख जाने या फेफड़ों में जमने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो करीपत्ता आपके बेहद काम आएगा। इसके लिए आप करीपत्ते को पीसकर या फिर इसका पाउडर शहद के साथ सेवन करें।

त्वचा संबंधी रोग होने पर करीपत्ते का प्रयोग बेहद लाभकारी माना गया है। अगर आप मुहांसे या अन्य समस्याओं से परेशान हैं तो प्रतिदिन करीपत्ताा खाएं और इसका पेस्ट बनाकर लगाएं।

करीपत्ते के स्वास्थ्य और सौंदर्य लाभ दोनों हैं। अगर आप अपने बालों को काला व घना बनाना चाहते हैं तो नारियल तेल में करीपत्ते को उबालकर उस तेल को बालों में लगाएं और अच्छी तरह से मालिश करें।

पाचन संबंधी समस्या हो या फिर दस्त लगने पर कड़ी पत्ते को पीसकर छाछ में मिलाकर पिएं। यह पेट की गड़बड़ी को भी शांत करेगा और पेट के सभी दोषों का निवारण करने में सहायक होगा।

आजमाइए बिना नमक वाले पॉपकॉर्न, जिसके हैं चमत्कारी फायदे



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/3z7Im3k
via Latest News in Hindi

0 Comments