स्मार्टफोन मेकर कंपनी ZTE ने अपना नया स्मार्टफोन ZTE Blade A7 चीनी मार्केट में पेश कर दिया है| इस हैंडसेट की शुरूआती कीमत 599 चीनी युआन यानी लगभग 6,144 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट चार्म ब्लू, स्टार ब्लैक और एक्सट्रीम नाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीद सकेंगे। इस हैंडसेट की सेल 17 मई से JD.com और कंपनी की ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो जाएगी।

ZTE Blade A7 हैंडसेट के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य 599 चीनी युआन यानी लगभग 6,144 रुपये और 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का मूल्य 699 चीनी युआन यानी लगभग 7,170 रुपये रखा गया है।

इस स्मार्टफोन में 6.088 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले शामिल है जो पिक्सल रेजोल्यूशन 1560 x 720 के साथ आता है। यह हैंडसेट 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। हैंडसेट की स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे के लिए इस हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो LED फ्लैश और f/2.0 अपर्चर सपोर्ट करता है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह सेलफोन 3200 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए ड्यूल-सिम, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम ऑडियो जैक आदि फीचर्स शामिल हैं।



from व्यापार – Navyug Sandesh http://bit.ly/2V47K4v
via Latest News in Hindi

0 Comments