इमोशनल ईटिंग के दौरान व्यक्ति जब खाने बैठता है तो वह बिना मन के भी बहुत ज्यादा खा जाता है| यह एक ऐसी समस्या है जिसका शिकार होने के बाद व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है|

वजन का बढ़ जाना

हर समय न चाहते हुए भी ज्यादा भोजन कर लेने से शरीर में फैट स्टोर होने लगेगा और फिर अचानक से वजन बढ़ सकता है|

जी मिचलना

आपको जी मिचलने और उलटी की समस्या हो सकती है जो लम्बे समय तक टिकी रहेगी|

शुगर

इससे शरीर में इन्सुलिन हार्मोन का कार्य प्रभावित होता है और फिर डायबिटीज हो सकती है|



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2VdIoX1
via Latest News in Hindi

0 Comments