डिजिटल डेस्क, मुम्बई। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म स्त्री का जल्द ही दूसरा पार्ट दर्शको को देखने मिल सकता है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया था, इसलिए मेकर्स इसके दूसरे पार्ट पर विचार कर रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म में पुरानी कास्ट को ही रिपीट किया जाएगा। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम किया जा रहा है।          View this post on Instagram                   Isse pehle ki #Stree aa jaaye, aap bhi soch lijiye ki apne ghar ke mardo ke liye kya silwaana hai #VickyTheTailor se: bit.ly/VickyTheTailor! @shraddhakapoor @rajkummar_rao #DineshVijan @amarkaushik @pankajtri3 @aparshakti_khurana @nowitsabhi #D2RFilms @rajanddk @officialjiocinema @tseries.official A post shared by Stree (@streemovie) on Aug 14, 2018 at 4:34am PDT रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरु हो सकती है। पहला पार्ट लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था, इसलिए मेकर्स इसके दूसरे पार्ट को भी उतना ही अच्छा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि लोगों को यह पसंद आ सके। इसे बनाने में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की जाएगी। साथ ही पुरानी कास्ट को ही इसके सीक्वल में लिया जाएगा।  ​बता दें फिल्म का निर्देशन अमर कोशिक ने किया था। फिल्म की कहानी को मध्यप्रदेश के चंदेरी में फिल्माया गया था जहां पर स्त्री नाम की भूत लोगों का अपहरण कर लेती है। फिल्म में राज कुमार और श्रद्धा के अलावा अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी ने भी काम किया था। फिल्म का निर्माण  दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस के अंडर में हुआ था। फिल्म ने बॉक्स आफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। 

from दैनिक भास्कर हिंदी http://bit.ly/2H0HJ29
via Latest News in Hindi

0 Comments