लॉन्च हुआ 64 मेगापिक्सेल सेंसर ISOCELL Bright GW1, ये हैं फीचर्स

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया इमेज सेंसर 64 मेगापिक्सल ISOCELL Bright GW1 लॉन्च कर दिया है। उम्मीदें जताई जा रही है की यह सेंसर आगामी स्मार्टफोन Galaxy Note 10 में डाला जा सकता है।
लॉन्च हुए इस सेंसर पिक्सल-मर्जिंग टेट्रासेल तकनीक पर चलता है| इस सेंसर से यूज़र्स लो-लाइट में 16 मेगापिक्सल की इमेज आसानी से क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा तेज़ रोशनी में 64 मेगापिक्सल की तस्वीरें भी क्लिक की जा सकेंगी।
कंपनी ने इस सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का ISOCELL Bright GM2 सेंसर भी लॉन्च किया है जो टेट्रासेल तकनीक को सपोर्ट करता है। इसमें रोमोजेइकिस एलोरिदम दी गई है| इसके साथ यूज़र कलर को रिप्रोड्यूस कर पिक्चर क्वालिटी को सुधार सकेंगे । इसमें 64 मेगापिक्सल सेंसर जैसा ही हाई-परफॉर्मेंस फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस के लिए सुपर पीडी शामिल है।
अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy Note 10 में 6.7 इंच का डिस्प्ले शामिल हो सकता है| यह हैंडसेट A+ ग्रेड पैनल के साथ आ सकता है| साथ ही इसमें क्वाड कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है।
from व्यापार – Navyug Sandesh http://bit.ly/2LzjInr
via Latest News in Hindi
0 Comments