फारुख अब्दुल्ला का बड़ा बयान, दिल्ली में बैठे हैं महात्मा गाँधी के कातिल

नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर मशहूर नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने महात्मा गाँधी की ह्त्या को लेकर बड़ा बयान दिया है| रविवार को श्रीनगर में फारुख अब्दुल्ला ने कहा की महात्मा गाँधी को मारने वाले आज पूरे देश में घूम रहे हैं और दिल्ली में शासन कर रहे हैं|
ये बोले फारुख– अब्दुल्ला ने इसबार मोदी सरकार के खिलाफ बेहद विवादास्पद बयान दिया है| उन्होंने श्रीनगर में रविवार को महात्मा गांधी की हत्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, “मारने वाले कौन थे उसको (महात्मा गांधी)? मारने वाले यही आरएसएस वाले जो आज दनदना रहे हैं सारे वतन में…….आज दिल्ली में हुकूमत जो कर रहे हैं वो वही हैं जो महात्मा गांधी के कातिल हैं”|
अक्सर देते हैं विवादित बयान– आपको बता दें की अब्दुल्ला के इस बयान से कही ना कही विवाद बढ़ सकता है| वैसे ये पहली बार नहीं है की जब अब्दुल्ला ने कोई विवादित बयान दिया हो बल्कि इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कह चुके है| अभी हाल ही में उनके बेटे उम्र अब्दुल्ला ने बयान देते हुए कहा था की देश में दो प्रधानमंत्री होने चहिये| उमर के इस बयान से काफी हडकंप मचा था और बीजेपी लगातार इस बयान को काउंटर कर रही है|
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2WX94rv
via Latest News in Hindi
0 Comments