शरीर के सब से महत्वपूर्ण अंगों में से एक है लिवर। यह शरीर का सबसे बड़ा भीतरी अंग है जो स्वस्थ शरीर के अस्तित्व के लिए जरूरी कई रासायनिक क्रियाओं के लिए जिम्मेदार है। यदि हमें लिवर से सम्बंधित कोई बीमारी हो जाए तो हमारा बॉडी सिस्टम अच्छे से काम करना बंद कर देता है। आज हम आपको बताएंगे लिवर कैंसर के लक्षणों के बारें में।

अगर बिना दवा या जिम के आपके वजन में कमी आ गयी है तो लिवर कैंसर के लक्षण है।

पीलिया जो त्वचा व आंखों में पीलेपन के तौर पर दिखाई देता है। पीलिया तब होता है जब लिवर अच्छी तरह काम नहीं करता है।

भूख कम लगने या थोड़ा खाना खाने से ही पेट भर जाता है तो ये लिवर कैंसर के लक्षण है।

यह भी पढ़ें:-

आइये जाने सही ढंग से करें भोजन करने के तरीकों के बारे में जिससे शरीर रहेगा स्वस्थ



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/3iYyVgo
via Latest News in Hindi

0 Comments