हमारे देश में लोग तरह-तरह के अंधविश्वास में जकड़े होते हैं और इस कारण कई बार अपना नुकसान करा बैठते हैं। हमारे समाज में जितने भी अंधविश्वास फैले हुए हैं वो सब एक वहम मात्र है और उनसे हमारा कोई नुकसान नही होता है। आइये जानते हैं ऐसे ही अंधविश्वास के बारे में।

कुछ लोग अपने घर या दूकान पर निम्बु-मिर्च लटकाते हैं। इसके पीछे उनका मानना होता है कि इससे नेगेटिव एनर्जी अंदर नही आती है। जबकि सच्चाई यह है कि कई दुकानों में निम्बू-मिर्ची लगे होने के बाद भी चोरियां हो जाती है इसलिए हमेशा ध्यान रखें निम्बू और मिर्ची खाने के लिए होती है घरों या दूकान में टाँगने के लिए नहीं।

अक्सर कोई व्यक्ति कहीं बाहर जा रहा होता है और तभी उसे या उसके सामने किसी को छींक आ जाए तो वो अपशकुन मानकर रूक जाता है। ऐसे लोगों को मै बताना चाहूँगा कि छींक आना एक सामान्य क्रिया है और इससे किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं होती है। जबकि छींकने से हमारे शरीर की सुप्त पेशियां भी सक्रीय हो जाती है।

कई बार कोई आदमी कहीं जा रहा होता है और तभी उसके सामने से बिल्ली गुजर जाती है तो वो कुछ देर के लिए रूक जाता है या अपना रास्ता बदल लेता है। हमेशा याद रखें बिल्लियाँ भी हमारे समाज में हमारे साथ रहती है और इन्हे भी आने-जाने के लिए रास्ते की जरूरत होती है। बिल्लियों के रास्ता काटने से कुछ भी गलत नही होता है बल्कि बिल्लियाँ, चुहों को खाकर उनसे होने वाले नुकसान से हमे बचाती है।

कुछ लोगों को मेहनत करने के बाद भी मनवांछित सफलता नही मिलती है तो वे लोग बाबा और तांत्रिक के चक्कर में पड़ कर उनके दिए ताबीज पहनने लगते हैं और चौराहे पर दीपक जलाने लगाते हैं। ऐसे करने से उनका कुछ भला हो या न हो लेकिन उन तांत्रिक और बाबा का भला जरूर हो जाता है।

ये उपाए बच्चो का वजन बढ़ाने में बहुत लाभकारी है, जानिए



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/3hLorAx
via Latest News in Hindi

0 Comments