जानिए कैसे होनी चहिये बढ़ते बच्चो की परवरिश

उम्र में बढ़ते बच्चो की परवरिश आसान नहीं होती है। उसके लिए आप ये करें-
बदलाव को समझे
आप बच्चो के अंदर हो रहे बदलाव को समझे और ये जाने की अब उनकी सोच, उनके विचार और सपने बदलने लगे हैं। इसीलिए बदलाव में शामिल हो।
मारे नहीं
कई सारे पेरेंट्स बच्चो को तब तक मारते हैं जब तक वो बड़े हो जाते है जबकि ये गलत है। इस उम्र में बच्चो को मारना नहीं चहिये।
बात सुने
माँ-बाप बात नहीं सुनते और डांटकर भगा देते हैं। ऐसे में बच्चा कुंठित हो जाता है। ऐसा नहीं करें और उसकी बात को आराम से सुने।
जरूरी बातें समझाएं
इस दौरान बच्चे को सेक्स, रिलेशन से जुडी आदि बातें आप खुद आसानी से समझाएं।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2UpUc9a
via Latest News in Hindi
0 Comments