कॉफी पीने से लिवर का खतरा लगभग खतम हो जाता है। ज्यादा कॉफी पीने से हिपेटोसेल्युलर कैंसर से बचा जा सकता है। लिवर कैंसर दुनिया भर में होने वाली मौतों के प्रमुख कारणों में से एक है। कैफीन वाली कॉफी एक कप से ज्यादा पीने पर एचसीसी होने का खतरा 30 फीसदी तक कम हो जाता है। इसी तरह से दो कप से ज्यादा कॉफी पीने से 40 फीसदी की कमी आती है।

कॉफी को स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता रहा है और साथ ही यकृत कैंसर के खतरों पर भी बड़ा प्रभाव पड़ता है। कॉफी-कैफीन का अत्यधिक सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। खासकर गर्भवती महिलाओं को तो ज्यादा चाय व काफी पीने से बचना चाहिए।

जहरीले और हानिकारक पदार्थों को बॉडी से दूर करता है नमक



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/3xAWQHx
via Latest News in Hindi

0 Comments