अगर कम उम्र में ही आपके बाल झड़ने लगे हो या आप गंजेपन के शिकार हो रहे हो तो यह आसान सा आयुर्वेदिक तरीका अपनाएं आपके लिए फायदेमंद होगा। आप अपने बाल घने करने के लिए कई प्रकार के तेल  दवाइयों का सेवन करके निराश हो चुके हैं तो आप यह आयुर्वेदिक तरीका इस्तेमाल करिए।

हम आपको बता रहे हैं कि आपके बाल लंबे घने हो जाएंगे और आप गंजेपन से बस जाएंगे। आप बाजार से अमरबेल ,आंवला और शिकाकाई तथा रीठा और रतनजोत को 30-30 ग्राम बराबर मात्रा में खरीद लें तथा इन इन चारों आयुर्वेदिक औषधियों को धो कर सुखा लें और सिलबट्टे पर खूब महीन सा पीस ले। जब यह एकदम चूरन हो जाए तो इसको सरसों के तेल में मिलाकर रख लें ।

8  दिन बाद सरसों का तेल का रंग लाल हो जाएगा । जब तेल एकदम लाल हो जाए तो हर तीसरे दिन तेल को अच्छे से अपने सर में मालिश करें । जब सुबह उठें  तो किसी अच्छे शैंपू से बालों को धो लें। करीब एक महीना इस टिप्स का इस्तेमाल करके आप देखेंगे कि आपके बाल टूटेंगे भी नहीं और नए बाल उग जाएंगे। बालों की संख्या बढ़ जाएगी ।आपके बाल पुनः पहले जैसे हो जाएंगे।

इन बातों का अवश्य रखें ध्यान दूध पीते समय



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/36EBKfN
via Latest News in Hindi

0 Comments