भोजन को अच्छी तरह पचाने के लिए जरूरी है उसे खाया जाये अच्छी तरह चबाकर

आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि भोजन को अच्छी तरह चबाकर खाना चाहिए लेकिन बहुत कम लोग ही ऐसा करते हैं। वहीं अगर इसके फायदों की बात की जाए तो बहुत से लोग इससे अनजान ही होते हैं। तो चलिए जानते हैं भोजन को चबाकर खाने के कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में-
सबसे पहले तो जब आप खाना चबाकर खाते हैं तो आपका खाना फूड पाइप में अटकता नहीं है। साथ ही अच्छी तरह खाना चबाने से आपका भोजन अच्छी तरह पच जाता है। इससे भोजन फैट में बदलने की बजाय एनर्जी में बदल जाता है और आप मोटे नहीं होते।
वहीं चबाकर खाना खाने से आपका पेट जल्दी भर जाता है और आप अतिरिक्त कैलोरी का सेवन करने से बच जाते हैं।
शायद आपको पता न हो लेकिन भोजन चबाने से आपके मुंह का हाइजीन भी बेहतर होता है। दरअसल, भोजन चबाते समय आपके मुंह से एक लार पैदा होता है, जिससे मुंह में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं।
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/30CHBN8
via Latest News in Hindi
0 Comments