आमतौर पर लोग अपना चेहरा धोने के लिए फेसवाॅश को प्राथमिकता देते हैं। यह फेसवाॅश आपके स्किन की हर गंदगी को दूर करके आपको एक स्वस्थ व साफ चेहरा देता है। लेकिन यदि आपसे फेसवाॅश खरीदते समय गलती हो जाए तो इसका हर्जाना आपकी स्किन को भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में चेहरा खराब होने की संभावना बढ जाती है। जानिए किन कारणों से फेसवाॅश आपका चेहरा खराब कर सकता है-


अगर आप फेसवाॅश को दिन में दो बार से अधिक अपने चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके स्किन के नेचुरल माइॅश्चर को छीन लेता है, जिससे आपका चेहरा काफी रूखा दिखाई देने लगता है।
वहीं आजकल मार्केट में कई तरह के फेसवाॅश मौजूद है। इसलिए आपको अपनी स्किन के अनुसार ही फेसवाॅश खरीदना चाहिए। मसलन, अगर आपकी स्किन आॅयली है और आपने आॅयल कंटोल फेसवाॅश खरीदने के स्थान पर डाई स्किन के लिए फेसवाॅश खरीद लिया है तो इससे आपकी स्किन को काफी नुकसान होगा।
वहीं फेसवाॅश खरीदते समय पैक को पढना बेहद आवश्यक है। बडे ब्रैंड का फेसवाॅश का मतलब यह नहीं है कि वह आपकी स्किन को सूट करे।
साथ ही फेसवाॅश की एक्सपायरी डेट अवश्य चेक कर लें।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NstHLk
via Latest News in Hindi

0 Comments