नई दिल्ली। वोडाफोन पीएलसी ने वोडाफोन-आइडिया में अपनी पूरी हिस्सेदारी को सात विदेशी बैंकों के पास गिरवी रखा है। वोडाफोन पीएलसी ने यह कदम वोडाफोन आइडिया द्वारा कर्ज चुकाने के लिए पूंजी जुटाने को लेकर प्रवर्तको को नए शेयर जारी करने के तुरंत बाद उठाया है।
0 Comments