प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी टली, जानिए क्यों? (Priyanka Chopra’s Brother Siddharth’s Wedding Postponed)
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) कुछ दिनों पहले अपने भाई (Brother) सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) की शादी (Wedding) के लिए भारत आई थीं. लेकिन कल लोकसभा ने वोट करने और शाम को अपनी मां मधु चोपड़ा की क्लीनिक का उद्घाटन करने के बाद वे अमेरिका वापस लौट गईं. अब हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर प्रियंका के भाई की शादी क्यों नहीं हुई. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि प्रियंका चोपड़ा की होनेवाली भाभी इशिता कुमार की सर्जरी हुई है और उन्हें रिकवर होने में थोड़ा वक़्त लगेगा. यही वजह है कि इस शादी को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है.
एक मशहूर अख़बार में छपी खबर के अनुसार, सिद्धार्थ की शादी पिछले हफ्ते होने वाली थी, लेकिन भावी दुल्हन की शादी के कुछ दिनों पहले ही इमर्जेंसी सर्जरी करनी पड़ी. ऐसी अफवाहें भी उड़ी थी कि शादी टूट गई है, लेकिन यह सही नहीं है. सिद्धार्थ की भावी दुल्हन इशिता को सर्जरी से उबरने में थोड़ा समय लगेगा. उसके बाद ही शादी होगी. आपको बता दें कि दूल्हा और दुल्हन का परिवार दूसरा मुहूर्त निकाल रहा है.
कुछ दिनों पहले इशिता ने एक पिक्चर पोस्ट की थी, जिसमें वे ऑस्पिटल बेड पर लेटे नजर आ रही थीं. इशिता ने यह पिक्चर पोस्ट करते हुए लिखा था, यह बहुत पीड़ादायक था, लेकिन मुझे खुशी है कि यह खत्म हो गया…
आपको याद दिला दें कि 27 फरवरी को प्रियंका और निक सिद्धार्थ के रोका सेरेमनी के लिए भारत आए थे. इसी खुशी में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था कि मैं अपने छोटे भाई के लिए बहुत खुश हूं. इन दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लगती है.
फिर 24 अप्रैल को प्रियंका इंडिया आई थीं और उन्होंने अपना पूरा समय अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ व्यतीत किया. कल उन्होंने एक पिक्चर पोस्ट की थी, जिसमें वे ईशा अंबानी, परिणिती चोपड़ा और अन्य लड़कियों के साथ दिखीं.
ये भी पढ़ेँः इस कारण से वोट नहीं दे पाए अक्षय कुमार, इन स्टार किड्स ने भी नहीं किया वोट (Why Akshay Kumar Could Not Cast His Vote?)
from 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की हीरोइन तारा सुतारिया को इस चीज़ से लगता है डर (OMG! Tara Sutaria is shit scared of flight turbulence – here’s proof!) | FILM, Entertainment http://bit.ly/2Y8wN8F
via Latest News in Hindi
0 Comments