Happy Anniversary: नेहा और अंगद सात समंदर पार जाकर कर रहे सेलिब्रेट, शेयर की फोटो
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धुपिया ने पिछले साल 10 मई को अपने दोस्त अंगद बेदी से शादी की थी। आज उनकी शादी को एक साल हो गया है। अपनी शादी की सालगिरह को खास बनाने के लिए दोनों सात समंदर पार मॉरीशस पहुंचे। पिछले साल नेहा की शादी बहुत ही गुपचुप तरीके से हुई। शादी में दोनों के परिवार के लोग ही शामिल थे। जब नेहा ने अपनी शादी की फोटो शेयर की तो लोग उसे देखकर शॉक्ड रह गए। नेहा और अंगद साथ में बहुत ही खुश दिखाई दे रहे थे। खास बात यह है कि शादी से पहले ही नेहा प्रेग्नेंट थी। दोनों ने इस बात को छुपाकर रखा था। अपनी शादी की पहली सालगिरह पर दोनों ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही उनकी शादी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। View this post on Instagram Happy #twosday ... @beachcomber_hotels #dinarobinbeachcomber #beachcomberexperience ... #mauritius @angadbedi A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on May 7, 2019 at 5:03am PDT नेहा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में नेहा बीच किनारे बैठी नजर आ रही हैं। शादी की सालगिरह के पहले ही नेहा और अंगद अपनी बेटी मेहर के साथ मॉरीशस पहुंच गए थे। वहां दोनों अपनी शादी की सालगिरह को लेकर काउंटडाउन कर रहे थे। अपनी तस्वीरें शेयर कर, फैंस को बता रहे थे कि वे अपनी शादी को लेकर कितने खुश हैं। View this post on Instagram To the most special #throwback of my life ... thank you for showering my life with all your love ... #happyanniversary my everything @angadbedi @ashishjparmar @raghavramaiah A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on May 9, 2019 at 10:14pm PDT अपनी शादी की सालगिरह पर नेहा ने एक वीडियो भी शेयर किया है। यह वीडियो उनकी शादी का है, जिसमें नेहा की जिदंगी से जुड़े यादगर लम्हें हैं। वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा कि यह मेरी जिंदगी के सबसे यादगार लम्हें हैं। मुझे इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। सालगिरह की शुभकामनाएं। View this post on Instagram Just a few days left baby!!! @nehadhupia #singhnaaljodijachdiaekaurdi #10thmay #firstanniversary A post shared by Angad Bedi (@angadbedi) on May 2, 2019 at 10:11am PDT बता दें नेहा और अंगद बेदी ने पिछले साल गुपचुप तरीके से दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी। इस बात की जानकारी नेहा ने खुद ट्विट करके दी थी। नेहा ने ट्विट कर कहा कि 'मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन फैसला, बेस्ट फ्रेंड से शादी कर ली है।' अंगद बेदी नेहा के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं। वे कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वे आखिरी बार फिल्म 'सूरमा' में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आए थे।
from दैनिक भास्कर हिंदी http://bit.ly/2LA6w1A
via Latest News in Hindi
from दैनिक भास्कर हिंदी http://bit.ly/2LA6w1A
via Latest News in Hindi
0 Comments