नई दिल्‍ली। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन ने बताया कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच ज्‍वैलर्स की मांग घटने के कारण गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 250 रुपए घटकर 32,620 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। सोने की तरह ही चांदी में भी औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से इसका भाव 825 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 37,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया।

from India TV: paisa Feed http://bit.ly/2GRraoi
via Latest News in Hindi

0 Comments