कई लोगों को इंडोर प्लांटिंग का गहरा शौक होता है और वे अपने घर के हर छोटे कोने में किसी भी तरह का पौधा लगा देते हैं| तो क्यूँ न हम कुछ ऐसे पौधे लगाएं, जो हवा को साफ करने का काम करें और हमें भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन दें|

लिली का पौधा

इसके फूल काफी मनमोहक होते हैं और सुगन्धित भी| इसका पौधा आपके घर के ऑक्सीजन को बढ़ाता है और हवा को शुद्ध करता है|

एलोवेरा

यह भी एयर प्यूरीफायर का काम करता है और आस-पास के वातावरण को शुद्ध करता है जिससे कई बीमारियों का खतरा बहुत कम होता है|

तुलसी

हालाँकि, यह हर घर के आंगन में होती है| अगर आप इसे कमरे में लगाते हैं तो इससे आपको और भी फायदा होगा और आपका वातावरण अनुकूलित रहेगा|



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2PGuab8
via Latest News in Hindi

0 Comments