पलवल, 28 मई(निस)
पलवल में नेशनल हाईवे स्थित मीत्रोल-औरंगाबाद टोल टैक्स बचाने के लिए कार को तुमसरा- गुधराना होते हुए सराय वाले रास्ते से होकर निकलना दो युवकों को भारी पड़ गया। दोनों युवकों को सड़क पर बैठे 4 बदमाशों ने बंधक बनाकर गन प्वाइंट पर करीब 65 हजार रुपये लूट लिए और रिहा करने की एवज में 15 हजार रुपयों की अतिरिक्त मांग की। मारपीट के दौरान शोर मचाने पर आए लोगों को देख हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने एक नामजद सहित 4-5 बदमाशों के खिलाफ फिरौती मांगने, लूटने और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हिसार जिला के गांव शूटा निवासी सतीश ने सदर थाना पलवल पुलिस में दी शिकायत कहा कि वह गत रात को आगरा घूमने के लिए जा रहे थे। रास्ते में एनएच पर गांव तूमसरा के निकट टोल टैक्स बचाने के लिए तूमसरा और गुधराना होते हुए सराय गांव में आने वाले रास्ते पर हो लिए। एसएक्स फोर कार में उसके साथ रोहतक के गांव सांपला निवासी विनोद भी बैठा हुआ था। रात के करीब ढाई बजे गुदराना से सराय वाले रास्ते पर उनकी कार खराब हो गई। इसी दौरान 4-5 बदमाश आए और गनपॉइंट पर एक तरफ ले गए। आरोप है कि मारपीट करते हुए बदमाशों ने सतीश और विनोद को बंधक बना लिया।

The post गन प्वाइंट पर कार सवारों को बनाया बंधक, लूटपाट appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून http://bit.ly/2EBEIDR
via Latest News in Hindi

0 Comments