हर कोई सुंदर दिखना चाहता हैं और इसके लिए अक्सर आप हर रोज मेकअप करती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि हर रोज मेकअप करना आपके लिए कितना नुकसानदेह साबित हो सकता है. रोजाना मेकअप करने से त्वचा का नेचुरल ग्लो खो जाता है. साथ ही कई तरह की बीमारियां होने की भी संभावना रहती है.

5 टिप्स: खूबसूरती का खजाना है बेसन, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

अगर आप सही तरीके से भी मेकअप नहीं करती हैं तो आपका स्क‍िन डैमेज हो सकता है. इसके अलावा आप कैसे प्रोडक्ट यूज करती हैं, इस बात से भी  फर्क पड़ता है. आइए जानते हैं हर रोज मेकअप करने से क्या आपको क्या समस्याएं हो सकती हैं.

  1. बहुत अधिक मेकअप करने से पोर्स बंद हो जाते हैं. जिससे इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है. कई बार इसके चलते मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है.

makeup-tips

मुल्तानी मिट्टी का इस तरह करेंगी इस्तेमाल तो दमकेगी आपकी त्वचा

2. जो लोग बहुत ज्यादा मसकारा इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अक्सर इस प्रौब्लम को फेस करना पड़ता है. बहुत अधिक मसकारा यूज करने से पलकें झड़ना शुरू हो जाती हैं.

 

3. अगर आपका स्कि‍न टाइप अचानक से बदल गया है तो हो सकता है कि ये बहुत अधिक मेकअप करने की वजह से हो. मेकअप करने से स्क‍िन पोर्स बंद हो जाते हैं. जिससे पसीना नहीं आता और स्क‍िन औयली हो जाती है.

5 टिप्स: छिले फिंगर टिप्स को ऐसे कहें बाय-बाय…

make_up_bases

4. कई बार बहुत अधिक मेकअप करने से एलर्जी हो जाती है. कई बार इसकी वजह से चेहरे पर लाल निशान भी बन जाते हैं.

5. बहुत अधिक आई मेकअप करने वालों की आंखें जल्दी ही ड्राई हो जाती हैं. इससे आंखों में हर समय जलन और खुजली होती है.

ये 10 गलत आदतें बढ़ाती हैं मुंहासों की समस्या

 

posted by- saloni

The post अगर रोज करती हैं मेकअप तो हो सकती हैं ये 5 परेशानियां appeared first on Grihshobha.



from Grihshobha http://bit.ly/2UHuuaz
via Latest News in Hindi

0 Comments