सोनीपत, 8 मार्च (हप्र)
सोनीपत में एक बार फिर से बाइकर का कहर पुलिस पर टूटा है। रविवार को शहर के देवीलाल चौक के पास वाहनों की चेकिंग कर रही टीम में शामिल ट्रैफिक हवलदार को बाइक सवार 3 युवकों ने टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक बिना हेलमेट लगाए आ रहे थे। इन्हें देखकर टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो चालक बाइक को नियंत्रित नहीं कर सका और पुलिस कर्मी को सीधी टक्कर दे मारी। इस हादसे में हवलदार के पैर व कूल्हा टूट गया।
वहीं, हादसे के बाद तीनों युवक मौके से भाग निकले। घायल हवलदार को सामान्य अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते खानपुर मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस युवकों के बारे में पता लगा रही है। झज्जर के गांव कासनी निवासी हवलदार वीरेंद्र ने गीता भवन चौकी पुलिस को बताया कि एसपी के आदेश पर उनकी टीम शनिवार को देवीलाल चौक पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी। उनके साथ एएसआई राजपाल, हवलदार सत्यवान और सिपाही रिंकू भी था।
इसी दौरान गीता भवन चौक की ओर से तीन युवक बाइक लेकर आते दिखाई दिए। उन्होंने हेलमेट नहीं लगा रखा था। पुलिस टीम ने उनको रुकने का इशारा किया, तो बाइक सवार युवकों ने तेज गति के कारण सीधा हवलदार वीरेंद्र व दो अन्य को टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर गए। हादसे में बाइक सवार भी गिर गए। हादसे में हवलदार वीरेंद्र बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद वीरेंद्र को सामान्य अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद खानपुर रेफर कर दिया गया। उसके पैर व कूल्हे में फ्रेक्चर है।

The post रुकने का इशारा किया तो हवलदार को मारी टक्कर appeared first on दैनिक ट्रिब्यून.



from दैनिक ट्रिब्यून https://ift.tt/3aD7FNn
via Latest News in Hindi

0 Comments